यह वह स्थान जहां पर लंका विजय के बाद तब के राजा विभीषण ने भगवान श्री राम से सेतू तोड़ने के लि आग्रह किया था और भगवान राम ने एक ही बाण से सेतू को तोड़ दिया था ।
सिटी ऑफ घोस्ट के नाम से प्रचलित है धनुष कोड़ी समुद्री तूफान से 1964 में तहस नहस हो चुका था अब भी वैसा ही है ।
जिसमें एक चर्च ओर रेलवेस्टेशन अभी खंडर स्थिति है . रामायण काल में प्रभु श्री राम ने वहां पर.रामसेतु निमार्ण किया ओर लँका विजय के बाद उसे तोड़ दिया था .…. वह स्थान सनातनीयों के लिए तीर्थ स्थान है ।
उस स्थल पर जब निर्माण हुआ तो वो भी चर्च , रामसेतु को एडम ब्रिज ….? ईश्वर का न्याय है अब सब खंडर है ।
Comments
Post a Comment