SIP क्या होता है ?
SIP कहां पर किया जा सकता है?
SIP कितना किया जा सकता है ?
क्या मैंने भी SIP के माध्यम से इन्वेस्ट किया हुआ है ?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए में पोस्ट डाल रहा हूँ ?
जैसे कि नाम से ही पता लगता है कि सिस्टम एट एक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP में निर्धारित अवधि व अंतराल पर निर्धारित पर राशि का निवेश किया जाता है. ये कुछ कुछ बैंक की RD की तरह होती है परंतु बैंक से मिलने वाले फिक्स ब्याज की तरह इसमें लिमिटेशन नही होती और नाही किसी अवधि में निवेश नही हो पाया तो इसमें बैंको की तरह पैनल्टी का प्रावधान नहीं है ।
निवेशक SIP के जरिये शेयर बाजार, Mutual Fund और GOLD ETF में निवेश कर सकता है. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव व अनिश्चितता कि समझ नहीं हो पाने के कारण अधिकतर लोग नुकसान उठा जाते हैं तो इससे बचने के लिये बढ़े इन्वेस्टर्स जिन्हें निवेश की अच्छी समझ होती है उनके माध्यम से म्यूचअल फ़ंड से निवेश करते है अब इसमें एक मुश्त राशि का इन्वेस्टमेंट कर लो या लगातार निश्चित राशि का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
इसमें मिनिमम राशि ₹100 से और जितने आप से हो सकता है उतना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसको इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप बैंक एवं ब्रोकर ब्रोकरेज हाउस के माध्यम से डीमैट अकाउंट में इसका निवेश होता है
लंबी अवधि के लक्ष्य को अचीव करने के लिए इसमें इन्वेस्टमेंट करें , तात्कालिक लाभ मिलने की संभावना कम ही रहती है।
मैं स्वयं भी इसमें मिस करता हूं और मेरी पिछले 3 साल के अलग अलग अवधियों इन्वेस्टमेंट का डाटा नीचे है । जिसमें मैंने इन्वेस्टमेंट किया हुआ अमाउंट और वर्तमान में उस्का मूल्य को हाइड कर दिया है परंतु रिटर्न कितना है अंत में वह आप देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment