Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

#Investment #SIP #SIP2023 ,#सिप ,#इन्वेस्टमेंट

  SIP क्या होता है ?  SIP कहां पर किया जा सकता है?  SIP कितना किया जा सकता है ? क्या मैंने भी SIP के माध्यम से इन्वेस्ट किया हुआ है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए में पोस्ट डाल रहा हूँ ? जैसे कि नाम से ही पता लगता है कि सिस्टम एट एक इन्वेस्टमेंट प्लान  SIP में निर्धारित अवधि व अंतराल पर निर्धारित पर राशि का निवेश किया जाता है. ये कुछ कुछ बैंक की RD की तरह होती है परंतु बैंक से मिलने वाले फिक्स ब्याज की तरह इसमें लिमिटेशन नही होती और नाही किसी अवधि में निवेश नही हो पाया तो इसमें बैंको की तरह पैनल्टी का प्रावधान नहीं है । निवेशक SIP के जरिये शेयर बाजार, Mutual Fund और GOLD ETF में निवेश कर सकता है. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव व अनिश्चितता कि समझ नहीं हो पाने के कारण अधिकतर लोग  नुकसान उठा जाते हैं तो इससे बचने के लिये  बढ़े इन्वेस्टर्स जिन्हें निवेश की अच्छी समझ होती है उनके माध्यम से म्यूचअल फ़ंड से निवेश करते है  अब इसमें एक मुश्त राशि का इन्वेस्टमेंट कर लो या लगातार निश्चित राशि का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसमें मिनिमम राशि ₹100 से और जितने आप से ह...

श्री नम्बू नायकी अम्मा , shri nambu nayaki amman

श्री नम्बू नायकी अम्मा , shri nambu nayaki amman Rameshwarm.  

#धनुषकोडी रामेश्वरम #Dhanushkodi picture

यह वह स्थान जहां पर लंका विजय के बाद तब के राजा विभीषण ने  भगवान श्री राम से सेतू तोड़ने के लि आग्रह किया था और भगवान राम ने एक ही बाण से सेतू को तोड़ दिया था । सिटी ऑफ घोस्ट के नाम से प्रचलित है धनुष कोड़ी समुद्री तूफान से 1964 में तहस नहस हो चुका था अब भी वैसा ही है । जिसमें एक चर्च ओर रेलवेस्टेशन अभी खंडर स्थिति है . रामायण काल में प्रभु श्री राम ने वहां पर.रामसेतु निमार्ण किया ओर लँका विजय के बाद उसे तोड़ दिया था .…. वह स्थान सनातनीयों के लिए तीर्थ स्थान है । उस स्थल पर जब निर्माण हुआ तो वो भी चर्च , रामसेतु को एडम ब्रिज ….? ईश्वर का न्याय है अब सब खंडर है ।

मोबाईल में SAR वैल्यू क्या होता है ?SAR वैल्यू कितना अधिक हो कि उस मोबाइल ना लें ?

 SAR यानि specific absorption rate ..मोबाइल से होने वाले चुंबकीय रेडिशन को मेजरमेंट करने के लिए वैल्यू निर्धारित करी गई है बहुत सारे मोबाइल निर्माता इस SAR वैल्यू को डब्बे के ऊपर  लिख कर अपनी तरफ से इति कर लेते हैं कितने लोग वेबसाइट पर जाकर यह विजिट करते होंगे पता नहीं ? पर एक तरीका है कि जिससे आपका मोबाइल से कितना रेडिशन होता है उसकी SAR वैल्यू पता कर सकते हैं *#07# को अपने मोबाइल पर डायल करना है और इससे आपकी सारगलु पता लग जाएगी जो कि 1 . 6 वाट प्रति KG से कम होना चाहिए  It is mobile SAR value. Dail *#07# ,  it should be less then 1.6 watt/kg.